लंदन: भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह जल्द ही पिता बनने वाले हैं। हरभजन सिंह ने बताया कि गीता की पहली डिलीवरी है और वो अपने माता-पिता के पास लंदन में ही रहना चाहती है, इसलिए हम लंदन में हैं।जब हरभजन से पूछा गया कि यह सब कितना आसान है। तब उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, प्रेगनेंट हो या नहीं, महिला के साथ रहना बहुत मुश्किल है। मैं इस दौर में गीता की भावनाओं को समझने की कोशिश कर रहा हूं और उनको पूरा कर रहा हूं। भज्जी ने गीता के स्वास्थ्य के बारे में बताया, सब ठीक चल रहा है। मैं रोमांचित हूं, साथ ही उम्मीद कर रहा हूं कि सब ठीक हो जाए।इसके साथ ही भज्जी ने कहा, जब परिवार की बात आती है तो मैं बहुत जिम्मेदार हो जाता हूं। मैं गीता के साथ कुछ क्लासेस भी ली हैं, ताकि हम दोनों आने वाली स्थिति को समझ सकें। हम अपनी भूमिकाओं को समझ सकें।