दक्षिण गुजरात के वलसाड जिले में स्थित वृंदावन फिल्म स्टूडियो में गुरुवार देर रात आग लग गई. इस दौरान फाइबर का बना एक भव्य महलनुमा सेट जल गया. हालांकि, किसी तरह की कोई जन हानि नहीं हुई है
वलसाड के उमरगांव तहसील स्थित वृंदावन स्टूडियो को आग ने अचानक अपनी चपेट में ले लिया. इस स्टूडियो में कई पॉपुलर सीरियल और हिंदी फिल्मों की शूटिंग हुई है.
4 दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर आग पर काबू पाने में लगी हैं. अच्छी बात यह रही कि जिस समय आग लगी उस समय किसी फिल्म या सीरियल की शूटिंग नहीं चल रही थी. आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.
इस स्टूडियो में रामायण, महाभारत, रावण, शनि, रजिया सुल्तान श्रीकृष्णा जैसे सीरियल शूट हुए हैं. ये 40 एकड़ में 8 किलोमीटर तक फैला हुआ है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal