Saturday , January 4 2025

गुजरात में बिक रहे हैं पीएम मोदी की तस्वीर वाले सोने के बिस्किट

दीपावली का त्योहार आज से शुरू हो गया है। आज धनतेरस है, आज के दिन लोग लक्ष्मी—गणेश की मूर्ति लेते हैं कुछ लोग इस दिन धन के तौर पर सोने और चांदी के बिस्किट भी लेते हैं। अक्सर कर लोग इस दिन धन की देवी लक्ष्मी और सद्बुद्धि प्रदाता गणेश के चित्र वाले सोने के बिस्किट लेते हैं, लेकिन चुनाव के इस मौसम में दुकानदारों ने कुछ अलग ही प्रयोग किया है। गुजरात के एक शहर में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले बिस्किट बेच रहे हैं।

 

पीएम मोदी की तस्वीर वाले यह बिस्किट सूरत शहर में बिक रहे हैं। यहां पर एक दुकानदार ने यह प्रयोग किया है।  उसने बिस्किट पर लक्ष्मी—गणेश की मूर्ति की जगह पीएम मोदी की तस्वीर का प्रयोग किया है। सूत्रों के अनुसार, यह अनोखा प्रयोग लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है और वह इन बिस्किट को खरीद भी रहे हैं। इस दुकानदार ने पीएम मोदी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर वाले बिस्किट भी बनाए हैं। 

जानकारी के अनुसार, इन बिस्किट का वजन 10 ग्राम से लेकर एक ​किलो तक का है। यह बिस्किट सोने के अलावा चांदी के भी हैं और लोगों के बीच खासे आकर्षण का केंद्र हैं। बता दें कि चुनाव आने वाले हैं, इसलिए इस तरह के बिस्किट लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। गौरतलब है कि गुजरात पीएम मोदी का गृह राज्य है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com