अहमदाबाद। गुजरात में वर्ष 2008 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट मामले में गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने साजिशकर्ता नासिर उर्फ अब्दुल मजीद रंगरेज को कर्नाटक के बेलगाम से गिरफ्तार किया है। आरोपी वहां रहकर ऑटो रिक्शा चला रहा था। उसे पूछताछ के लिए अहमदाबाद लाया गया है। गुजरात के एटीएस के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस की टीम ने रविवार को नासिर को दबोचा।वह पिछले आठ वषोर् से वांछित था। पूछताछ में उसने बताया है कि गोधरा कांड के बाद हुई हिंसा का बदला लेने के लिए वह नासिर पटेल, नदीम सैयद, सफदर नागोरी और यासीन भटकल के संपर्क में आया था। उसने केरल के वाघामन, गुजरात के पावागढ़ और मध्य प्रदेश के खंडवा में जंगलों में आयोजित शिविरों में हिस्सा लेकर बम बनाने की ट्रेनिंग ली थी। शिविर में ही ब्लास्ट करने की योजना बनाई गई थी।गौरतलब है कि 26 जुलाई, 2008 को अहमदाबाद में 70 मिनट में अलग-अलग 20 जगहों पर बम ब्लास्ट हुए थे। इनमें 56 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस घटना की जिम्मेदारी इंडियन मुजाहिदीन ने ली थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal