लखनऊ। राजधानी के गुडम्बा पुलिस ने चोरों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की टोटी बरामद की है। जिसके खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है। दिनेश कुमार उपाध्याय निवासी शिवानी बिहारए कल्याणपुर गुडम्बा ने थाना गुडम्बा में चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया था। दिनेश ने बताया कि मकान नं0 सी.31 शिवानी बिहारए कल्याणपुर से चोर ने मकान में लगे नल की टोटी चोरी कर लिया है। विवेचना के दौरान एसआई रवीन्द्रनाथ शुक्ला मुखबिर की निशान देही पर अभियुक्त संजय कुमार कश्यप पुत्र कमलेश कुमार कश्यप निवासी तुलसीपुर थाना अतरौली जनपद हरदोई को बसेरा मोड़ से गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से चोरी की गई नल की टोटी बरामद हुई। जिसके खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है।