आईआईटी गुवाहाटी के एक छात्र को संस्थान परिसर में स्थित छात्रावास के एक कमरे में सोमवार को फंदे से लटका हुआ पाया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
माता-पिता का नहीं उठाया था फोन
सूत्रों ने बताया कि आंध्र प्रदेश निवासी पन्नेम पवन सिद्धार्थ के माता-पिता ने आईआईटी गुवाहाटी के उसके दोस्तों को शाम करीब पांच बजे फोन कर उन्हें अपने बेटे से बात करा देने को कहा क्योंकि पन्नेम फोन नहीं उठा रहा था.
दोस्तों ने अस्पताल में कराया भर्ती
सूत्रों के मुताबिक, पन्नेम के कमरे में प्रवेश करने पर उसके दोस्तों ने उसे फंदे से लटका हुआ पाया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र से आत्महत्या क्यों कि इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal