लखनऊ। उभरते हुए कलाकारों को एक नया मंच प्रदान करने के उद्देश्य से डांस प्रतियोगिता के सीजन-2 गै्रंड फिनाले में बाराबंकी के डांस ग्रुप प्रिपरेसन ग्रुप ने बाजी मारी वहीं द्वितीय स्थान पर लखनऊ के मैक ग्रुप रहा। आयोध्य जॉर्डन को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
कैसरबाग स्थित राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में आयोजित इस प्रतियोगिता में फाइनल में चुने गये 45 प्रतिभागियों ने अपने नृत्य के जलवे जजों के समक्ष प्रस्तुत किये। निर्णायक मंडल में जज डांस इंडिया डांस सीजन-3 के टॉप-36 रहे रवि शर्मा और स्नेहा रहे। आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य को लेकर गंगोत्री शिशु ग्रह के बच्चों द्वारा नृत्य नाटिक प्रस्तुत की गयी जिसे दर्शकों ने खूब सराहा और तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे ब्रिगेडियर आरडी सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ बच्चों में हुनर होना जरूरी है। बदलते दौर में नृत्य व संगीत के क्षेत्र में काफी रोजगार उपलब्ध हैं जो बच्चों को मनोरंजन के साथ रोजगारपरक भी साबित होंगे। कार्यक्रम में डा. स्वेता सिंह सपा प्रत्याशी, लखनऊ पूर्व, बॉबी रमानी सीवाईएसएस अधिवक्ता, सिद्घार्थ शुक्ला संस्थापक उदय भारत संस्थान, संस्था के निदेशक सुहैल खान, सदस्य अनुराग, रजत, अंशु, जान्हवी, अलान व संतोष के साथ कई कलाप्रेमी उपस्थित थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal