नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी से निष्कासित अमर सिंह ने यूपी चुनाव में सपा की करारी शिकस्त पर अखिलेश यादव पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि घर को घर के चिराग से ही आग लग गई है।
अमर सिंह ने कहा कि इस चुनाव में मुलायम सिंह की कुनबे की कलह और अखिलेश का अहंकार पार्टी को ले डूबा। हालात ये थे कि सपा इस बार मुलायम के नेतृत्व में भी पराजित हो जाती। लेकिन, अखिलेश ने इस हार को और बड़ा कर दिया है। अमर सिंह ने कहा कि अखिलेश को अभी उम्रदराज नेताओं से सीखते हुए उनका सम्मान करना चाहिए था। गठबंधन पर सिंह ने कहा कि कांग्रेस को दी जाने वाली 105 सीटें बेकार ही चली गई हैं। मुलायम ने थाली में परोस कर अखिलेश को सत्ता का सुख दिया। अगर मुलायम ने पहले ही सत्ता की कमान संभाल ली होती तो हार का अंतर इतना बड़ा नहीं होता। सपा को कम से कम 120-30 सीटें तो मिल ही जातीं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal