लखनऊ। राजधानी के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए हजारों का सामान पार कर दिया। पीडि़त ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकेश कुमार पुत्र छेदी लाल निवासी रूपखेड़ा थाना सरोजनीनगर लखनऊ ने थाना सरोजनीनगर को सूचना देकर बताया कि बीती रात वह सपरिवार छत पर सो रहा था कि रात्रि में मकान की छत के रास्तें से घर में घुसकर चोरों ने कमरें में रखे बक्से का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात को चोरी कर लिया। पीडि़त सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीडि़त मुकेश प्राइवेट नौकरी करता है।