कौशाम्बी। घर से कालेज के लिए निकली एक किशोरी का सोमवार दिन दहाड़े अपहरण कर उसे तीन दिनों तक बंधक बनाकर दुराचार किया गया। पीड़ित किशोरी ने शुक्रवार को परिजनों संग थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पिपरी इलाके में रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी पूरामुफ्ती के हल्का नम्बर १ मनौरी स्थित एक कालेज में इंटर की छात्रा है। सोमवार सुबह वह घर से कालेज के लिए निकली। मनौरी क्रासिंग के पास मिले उसे रिश्ते के मामा ने पानी पिलाने के लिए एक मिठाई की दुकान पर ले गया। आरोप है कि वहीं उसने धोखे से छात्रा को नशीला पदार्थ पिला दिया। किशोरी की हालत बिगड़ने पर वह उसे इलाज के लिए अपने एक साथी के साथ बाइक पर पूरामुफ्ती ले गया। वह लोग बस से किशोरी को लेकर दिल्ली पहुंचे और बंधक बनाकर मामा के साथी ने तीन दिन तक उसके साथ दुराचार किया। मालकिन के विरोध करने पर युवक छात्रा को लेकर बस द्वारा वापस इलाहाबाद आ रहा था। बस के अंदर अश्लील हरकत करने पर कंडक्टर व चालक ने बस को फतेहपुर के मलवां थाने में खड़ी कर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना के बाद मलवां पहुंचे छात्रा के परिजन उसे लेकर घर आए और शुक्रवार को थाना पूरामुफ्ती में मामा और उसके साथी के खिलाफ नशीला पदार्थ पिलाकर अपहरण और बंधक बनाकर दुराचार करने की तहरीर दी। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामले में अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।