नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की द्वारका अदालत में जिला न्यायाधीश पीएस मलिक ने उत्पीड़न के आरोपों से आहत होकर ज्यादा मात्रा में नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। नींद की गोलियां ज्यादा खाने के कारण उनकी हालत काफी बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।राजधानी दिल्ली स्थित द्वारका कोर्ट में काम करने वाली एक महिला ने अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के पद पर तैनात जज पीएस मलिक पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था, जिसके कारण हाई कोर्ट ने पीएस मलिक को निलंबित भी कर दिया है। इस तरह के आरोपों के बाद परेशान होकर जज मलिक ने शुक्रवार को अधिक मात्रा में नींद की गोलियां खा ली, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें हेडगेवार अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। एक साल पहले तक जज पीएस मलिक कड़कड़डूमा कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के पद पर तैनात थे। उसके बाद उन्हें दिल्ली की द्वारका कोर्ट में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के पद पर तैनाती मिली थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal