रांची । हॉर्स ट्रेडिंग मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि कांग्रेस विधायक निर्मला देवी को राज्य सभा चुनाव में पांच करोड़ का ऑफर मिला था। राज्य सभा चुनाव में भाजपा के नेताओं ने खुलकर हॉर्स टेडिंग का माहौल बनाया था। श्री भगत शनिवार को विधान सभा के बाहर बातचीत के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सभा चुनाव के दौरान जिस तरह से पुलिसिया तंत्र का उपयोग किया गया है। वैसे अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की जाए ताकि सरकार का असली चेहरा सामने आ सके। कांग्रेस विधायकों पर कार्रवाई करने की बात पर श्री भगत ने कहा कि यह पार्टी का अंदरुनी मसला है। पूरे मामले पर विशेष रुप से बात होगी। सदन के दौरान विपक्ष के हंगामे के सवाल पर श्री भगत ने कहा कि सदन के दौरान पूरी कोशिश रहेगी कि जनमुद्दों को ही सदन में रखा जाये। जिससे लोगों की समस्याओं पर चर्चा हो सके। इससे लोगों का कल्याण होगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष की यह मंशा कतई नहीं है कि हाउस को चलने से बाधित किया जाये। लेकिन छोटा सत्र होने के कारण सरकार को भी चाहिए कि वह जनमुद्दों को लेकर सटीक जवाब दे।