नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाले नेताओं में से एक हैं। हाजिर जवाबी में भी उनका कोई जवाब नहीं। यह बात एक बार फिर साबित हो गई जब ट्विटर पर किसी व्यक्ति ने उनसे यह पूछ डाला कि क्या वह असली हैं ? एक व्यक्ति ने सुषमा के ट्विटर अकाउंट पर उनसे पूछा, ” क्या आप असली हैं ? मैं बस चेक कर रहा हूं क्योंकि आप भारतीय नेताओं के मानदंडों को पूरा नहीं करतीं। आप हम भारतीयों की चिंता करती हैं ”। कुछ ही मिनटों में इस ट्वीट के जवाब में सुषमा ने ऐसा ट्वीट किया जिसने सबका दिल जीत लिया। सुषमा ने लिखा, ” कृपया ऐसी भावनाएं न रखें। भारतीय राजनेता काफी संवेदनशील और मददगार होते हैं ”। इससे पहले भी कई मौकों पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर लोगों के सवालों को मिनटों में अपने बेहतरीन जवाब से संतुष्ट किया है। एक ट्वीट पर वह लोगों की मदद के लिए तैयार रहती हैं और तत्काल कार्रवाई करती हैं।