श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
मंगलवार (18 सितंबर) को आतंकवादियों ने न्यूया में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 183 बटालियन के शिविर में ग्रेनेड से हमला किया. सुबह जैसे ही आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया, सीआरपीएफ कैंप में अफरा-तफरी मच गई.
इस अफरा-तफरी में एक सेना के जवान घायल हो गया. घायल सैन्यकर्मी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकवादियों की तलाश में सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया है.