Thursday , December 5 2024

जम्मू कश्मीर में शहीद कमांडेंट का शव मिहिजाम पहुंचा

1_1471325720जामताड़ा । जम्मू कश्मीर के नेहट्टी में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ कमांडेंट प्रमोद मिस्त्री का शव मंगलवार को मिहिजाम के मलपाड़ा लाया गया। जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। गौरतलब है कि सीआरपीएफ कमांडेंट प्रमोद मिस्त्री स्वतंत्रता दिवस के दिन करीब सुबह आठ बजे फिदायीन हमले में शहीद हो गए। कमांडेंट के शहादत की खबर के बाद उपायुक्त रमेश कुमार दुबे और एसपी मनोज कुमार सिंह ने शहीद कमांडेंट के पिता प्रभु मिस्त्री और उनकी माता कुसुम देवी से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। शहीद प्रमोद मिस्त्री मूलतः बिहार में पटना जिले के बख्त्यिारपुर के निवासी थे। शहीद के पिता प्रभु मिस्त्री रेलवे के सीएलडब्ल्यू में कार्यरत थे। शहीद प्रमोद मिस्त्री अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। शहीद प्रमोद मिस्त्री की दो बहनें भी है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने श्री मिस्त्री की शहादत पर कहा कि झारखंड (जामताड़ा) के वीर सपूत कमांडेंट प्रमोद कुमार का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शहीद प्रमोद के परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति दे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com