चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य में ‘सतत सुधार’ हो रहा है और उन्हें इलाज के लिए अभी अस्पताल में रहने की सलाह दी गई है। अपोलो अस्पताल ने आज यह जानकारी दी। कल इस अस्पताल ने कहा था कि जयललिता का ‘संक्रमण’ के लिए इलाज चल रहा है।
अपोलो हास्पिटल के मुख्य परिचालन अधिकारी सुबैया विश्वनाथन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, तमिलनाडु की माननीय मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में सतत सुधार हो रहा है। जयललिता को बुखार और शरीर में पानी की कमी की शिकायत होने के बाद 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal