लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राजधानी स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (लखनऊ चिड़ियाघर) को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने का निर्णय लिया है। इसे जर्मनी के उत्कृष्ट हैनोवर प्राणि उद्यान की तर्ज पर विकसित करने की योजना है।
राज्य सरकार प्राणि उद्यान में दर्शकों की सुविधा हेतु एक वातानुकूलित रेस्टोरेन्ट का निर्माण कराने जा रही है। चिड़ियाघर के निदेशक अनुपम गुप्ता के अनुसार इससे दर्शकों को सुविधाजनक तरीके से स्वच्छ एवं हाइजेनिक रूप से खाने-पीने का विकल्प मिलेगा। साथ ही प्राणि उद्यान मंे घूमने के बाद लोग वातानुकूलित रेस्टोरेन्ट में बैठकर अपनी थकान भी मिटा सकेंगे।
वर्तमान में प्राणि उद्यान में एक कैंटीन एवं एक फूडकोर्ट है, पर इसमें एअरकंडीशन की सुविधा नहीं है। प्रस्तावित वातानुकूलित रेस्टोरेन्ट की दर्शकों के बैठने की क्षमता एक बार में 80 से 100 लोगों की होगी।
निदेशक ने बताया कि पिछले दो वर्षों में लखनऊ प्राणि उद्यान को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के क्रम में अनेक कदम उठाए गए हैं जिनमंे नए-नए वन्य जीवों को लाना, बच्चों हेतु नई बाल रेल, दर्शकों की सुविधा हेतु वाटर कूलर व फिल्टर, बच्चों हेतु नये एवं आधुनिक झूले, दर्शकों हेतु डालीबाग गेट पर पार्किंग, थ्री-डी हाॅल, नरही मुख्य द्वार पर वेटिंग एरिया आदि व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आधुनिक सुविधाओं के कारण लखनऊ प्राणि उद्यान की गिनती अब देश के सर्वश्रेष्ठ प्राणि उद्यानों में होने लगी है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से यह बहुत ही अच्छे प्राणि उद्यानों की श्रेणी में भी आने लगा है।
श्री गुप्ता के अनुसार प्रस्तावित वातानुकूलित रेस्टोरेन्ट को आधुनिक आरामदायक व डिजायनर फर्नीचर से सुसज्जित किया जायेगा। इसमें खाने-पीने के विभिन्न विकल्प उपलब्ध होंगे। साथ ही इस रेस्टोरेन्ट में लोग बच्चों की पार्टी आदि भी मना सकेंगे।