बर्लिन। जर्मनी के लुकास पोडोलस्की ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल करियर से संन्यास ले लिया है। लुकास ने संन्यास की घोषणा करते हुये कहा, मैंने टीम के मैनेजर जोआकिम लो को इस बारे में बताया था कि अब मैं टीम की तरफ से और नहीं खेल सकता। हालांकि संन्यास लेने का निर्णय बेहद कठिन था।2010 में दक्षिण अफ्रीका में हुये विश्वकप में भी लुकास जर्मनी के अहम खिलाड़ी रहे थे । उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में दो गोल किये थे। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 129 मैचों में 29 गोल किये।
लुकास ने 2004 में हंगरी के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत 2006 में विश्वकप का सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी चुना गया था।हालांकि हाल के वर्षों में लुकास ज्यादातर स्थानापन्न खिलाड़ी की भूमिका में ही नजर आये थे। उन्हें यूरो कप में टीम में शामिल थे। वह पिछली बार यूरो कप में स्लोवाकिया के खिलाफ मैच में टीम की तरफ से खेले थे।