मुंबई। जलगांव जिले के कंजरबाड़ा इलाके में गैस की नली फटने से लगी आग में घरेलू सारा सामान जलकर ख़ाक हो गया। सिलेंडर का विस्फोट होने की आशंकावश पूरा परिवार घर से बाहर आ गया था। जिसके चलते जनहानि नहीं हुई है।
कंजरबाड़ा इलाके में धीरज भाट का दो मंजिला घर है। जिसमें उनकी पत्नी रंजना खाना बना रही थीं। बेटियां भूमि, शीरी, पति धीरज और बेटा सतीश बेड़ पर बैठे टीवी देख रहे थे। कि तभी घीरज को आग लगती दिखी और वह अपनी पत्नी और बच्चों को घर से बाहर लाया। पूरा परिवार जैसे बाहर आया, वैसे ही जोरदार विस्फोट हुआ और घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
विस्फोट की आवाज सुनकर बस्ती के लोग दौड़े और आग बुझाने की कोशिश में लग गए। जानकारी मिलते ही अग्निशमन बल भी तत्काल मौके पर पहुंच गया। एमआईडीसी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली तो भाट ने बताया कि दोपहर के समय ही उनके द्वारा नई शेगडी लाई गई थी और यह दुर्घटना घटित हो गई। पूरा घर जलकर खाक हो गया।