रायपुर। छत्तीसगढ़ की निर्माणाधीन महानदी परियोजना को लेकर ओडिसा सरकार के साथ चल रहे विवाद के बीच ओडिसा में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी दौरान बुधवार को झारसुगुडा और कोतरलिया में प्रदर्शनकारियों ने छत्तीसगढ़ की ओर आने वाली ट्रेन को तीन घंटे तक रोक दिया, जिसकी वजह से इस ओर से आने वाली कई ट्रेनों का समय प्रभावित हुआ। बुधवार की सुबह महानदी पर प्रस्तावित कलमा सरीडी बैराज परियोजना के विरोध में झारसुगुड़ा और कोतरलिया में लोगों ने रेल रोको आंदोलन किया। प्रदर्शनकारी रेल लाईन पर उतर आए और विरोध की तख्तियां लेकर ट्रैक पर बैठ गए।
ओडिसा सरकार महानदी पर चल रही छत्तीसगढ़ की सिंचाई परियोजनाओं का लगातार विरोध कर रही है। विरोध का यह सुर अब ओडिसा में पूरी तरह से राजनैतिक रुख ले चुका है। परियोजना को मुद्दा बनाकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कई राजनैतिक पार्टियां रणनीति बनाने में जुट गई हैं। बुधवार की सुबह प्रदर्शनकारियों ने जेडी पैसेंजर को रोक दिया। करीब तीन घंटे चले हंगामे के बाद पुलिस व रेल अधिकारियों की समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी वहां से हटे। इसके बाद रेल यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका। इस वजह से बुधवार को झारसुगुडा-रायगढ़-रायपुर रूट पर चलने वाली सभी ट्रेने देर से यहां पहुंचीं।