इलाहाबाद। अहमदाबाद से कमाकर लौटे तीन यात्रियों को चाय मिलाकर जहरखुरानों लूट लिया। जहरखुरानी के शिकार हुए तीन लोग शुक्रवार की सुबह नैनी कोतवाली क्षेत्र में अचेत पाये गये। सूचना पर सक्रिय हुई एक सौ आठ एम्बोलेंस के कर्मचारियों ने उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में दाखिल कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद मिर्जापुर के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के प्यारीभीट गांव के निवासी प्रमोद कुमार 24 वर्ष पुत्र रामपति और इसी के गांव का 25वर्षीय सुरेश पुत्र लालचन्द्र एवं उक्त जनपद के गयापुर थाना क्षेत्र के कोलाही गांव के निवासी श्रवण कुमार 21वर्ष पुत्र श्रीराम परिवार के भरण-पोषण करने के लिए गुजरात के अहमदाबाद शहर में प्राइवेट नौकरी करते है। जहां से तीनों कमाकर किसी ट्रेन वापस गांव के लिए गत दिवस लौट रहे थे। रास्ते में जहरखुरानों ने चाय में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और तीनों की पूरी कमाई लूटकर चलते बने। जब उनकी आख खुली तो वे नैनी पहुंचे थे। वह किसी तरह रेलवे स्टेशन से बाहर तो निकल आये। लेकिन उनकी चलने की क्षमता नहीं रही और अचेत होकर गिर गये।
यह जानकारी होते ही मेवालाल की बागिया के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस एवं कन्ट्रोल रूम को दी। सूचना पर एक सौ आठ नम्बर एम्बुलेंस पहुंचीं और तत्काल उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चाका ले गये। जहां से चिकित्सकों ने तीनों को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के लिए भेज दिया। हालांकि तीनों का उपचार चल रहा है। तीनों अचेत होने की वजह कुछ सही बता नहीं पा रहें है। कि उनके पास कितना रूपया था। नैनी एवं जीआरपी पुलिस ने अनभिग्यता जाहिर कर रही है।