ज्योतिष्यशास्त्र के मुताबिक़ राशि हमारे जीवन में खास महत्व रखती है, यही नहीं बल्कि राशि के जरिये हम भविष्य में होने वाले कामों का पूर्वनुमान लगा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कि आज आपके दिन की किसी दशा होगी.
मेष : कला और संगीत की तरफ रूचि बढ़ सकती है, कार्यक्षेत्र में परिश्रम की अधिकता रहेगी. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा.
वृष : भाइयों से वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है, आत्मविश्वास से लवरेज रहेंगे. विवादों से दूर रहे.
मिथुन : आय में कमी व खर्चों में वृद्धि की स्थिति रहेगी, धर्मकर्म में रुझान बढ़ सकती हैं. क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव मन में रहेंगे.
कर्क : आत्मविश्वास में कमी आएगी, स्वास्थ्य का ध्यान रखें. करीबी दोस्तों का साथ रहेगा.
सिंह : नौकरी में इच्छाविरुद्ध कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है, मानसिक शान्ति रहेगी.
कन्या : वस्त्रों एवं गहनों आदि पर खर्च बढ़ सकते हैं, माता पिता से आर्थिक सहयोग मिल सकता है. कुटुम्ब-परिवार में धार्मिक कार्य होंगे.
तुला : जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, बातचीत में सावधानी बरते, आत्मसंयत रहें.
वृश्चिक : शैक्षिक कार्यों में कठिनाइयां आ सकती हैं, सन्तान को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं. वाणी में सौम्यता रहेगी.
धनु : शैक्षिक एवं शोधादि कार्यों के सार्थक परिणाम मिलेंगे, पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी, मानसिक शांति रहेगी.
मकर : आत्मविश्वास में कमी आएगी, पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दे.
कुम्भ : व्यर्थ के विवाद एवं झगड़ों से बचें, कार्य की स्थिति में सुधार होगा बातचीत में सावधानी बरते और विवादों से दूर रहे.
मीन : आत्मविश्वास में कमी के कारण परेशान हो सकते हैं, माता-पिता को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं.