स्मार्टफोन बाजार में कई चाइनीज स्मार्टफोन्स पसंद किये जा रहे है. कई स्मार्टफोन अपने फीचर्स के कारण चर्चा में बने हुए है तो कई स्मार्टफोन अपने बेहतर कैमरा के लिए पसंद किये जा रहे है. आइये जानते ऐसे ही कुछ खास चाइनीज स्मार्टफोन के बारे में.
ऐसे ही फोन में शामिल है Xiaomi Mi Mix 2. कंपनी ने इस फोन को 29,999 रुपये की कीमत में पेश किया है. फोन में 6 जीबी रैम के साथ आ रहा है. फोन में 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है. फोन के कैमरा की बात की जाए तो इसमें में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर पर काम करता है. फोन एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट ओएस पर आधारित रहेगा. फोन में बेहतर बैटरी बैकअप के लिए 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है.
हॉनर 10 ने भी बाजार में अपनी पकड़ बानायी हुई है. Honor 10 का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन 32,999 रुपये की कीमत में आ रहा है. फोन के कैमरा की बात की जाए तो इसमें 16 मेगापिक्सल और 24 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. यूजर्स को फोन में सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.