Saturday , January 4 2025

जिम में मुलाकात से बचती हैं दीपिका-कटरीना

image1-213

मुंबई। दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ के बीच अनबन कोई नई बात नहीं है। रणबीर कपूर से दीपिका के ब्रेकअप के बाद से ही कैट और दीपिका के बीच दूरियां बढ़ती चली गईं। पर्सनल फ्रंट के साथ-साथ प्रफेशनल फ्रंट पर भी दोनों के बीच आगे निकलने की होड़ चलती ही रहती है।

368143-katrina-deepika-hi

हाल ही में इस आग में घी डालने का काम किया डायरेक्टर आनंद एल. राय ने, जिन्होंने शाहरुख खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म में कटरीना को लीड रोल में लेने की घोषणा करके दीपिका को सकते में डाल दिया, क्योंकि पहले इस फिल्म में दीपिका को लिए जाने की खबरें आ रही थीं। दीपिका इस बात से इस कदर खफा हुईं कि उन्होंने बाकायदा आनंद को फोन कर अपनी नाराजगी जाहिर की। अब आलम यह है कि दीपिका और कैट एक-दूसरे के सामने आने से बचने के लिए भी तरह-तरह के रास्ते निकालने लगी हैं।

maxresdefault

उनकी यह कोल्ड वॉर उस जिम तक पहुंच गई हैं, जहां दोनों ही जाकर वर्कआउट करती हैं। सूत्रों के मुताबिक, कैट और दीपिका, दोनों ही मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित एक सिलेब्रिटी जिम में वर्कआउट करने जाती हैं। वैसे तो अपनी व्यस्तताओं के चलते ऐसा कम ही होता है, जब दोनों एक साथ जिम पहुंचें, मगर अब जबकि इनके बीच की कोल्ड वॉर और बढ़ गई है, तो ऐसे में दोनों ही इस कोशिश में रहती हैं कि जिम में भी उनका आमना-सामना न हो। सूत्रों का दावा है कि इसी को सुनिश्चित करने के लिए दोनों के जिम आने से पहले उनके मैनेजर कॉल करके यह पता किया जाता है कि सब क्लियर है कि नहीं और जवाब हां में मिलने के बाद ही कैट या दीपिका वर्कआउट के लिए जिम जाती हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com