Sunday , January 5 2025
जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस से MSO, DTH कंपनियों पर पड़ेगा प्रभाव: रिपोर्ट

जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस से MSO, DTH कंपनियों पर पड़ेगा प्रभाव: रिपोर्ट

रिलायंस जियो की तरफ से हाल में ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने की घोषणा की गई है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जियो की इस सेवा से मल्टीपल सिस्टम परिचालकों (एमएसओ) और डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) कंपनियों पर प्रभाव पड़ेगा. हालांकि इससे सामग्री (कंटेंट) प्रदान करने वाले प्रोवाइडर को लाभ होगा.जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस से MSO, DTH कंपनियों पर पड़ेगा प्रभाव: रिपोर्ट

इंडिया रेटिंग्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि घरों और कंपनियों के लिए फाइबर आधारित ब्रॉडबैंड सेवा जियोगीगाफाइबर से रिटेस ब्रॉडबैंड सेक्शन प्रभावित होगा. इससे एंटरप्राइज ब्रॉडबैंड सेक्शन के लिए नई डिजिटल रास्ते खुलेंगे.

रिपोर्ट में कहा गया है कि एमएसओ और डीटीएच खिलाड़ियों पर इसका असर ज्योग्राफिकल डिस्ट्रीब्यूशन पर निर्भर करेगा. हालांकि, यह सेवा इस साल 15 अगस्त से शुरू करने की तैयारी है लेकिन इसका प्रभाव वित्त वर्ष 2019-20 से ही दिखेगा.

रिपोर्ट कहती है कि जियो की बाजार पहुंच की आक्रामक नीति मौजूदा कंपनियों के लिए साख की दृष्टि से नकारात्मक होगी.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com