Friday , January 3 2025

जीएमआर एनर्जी ने अडाणी ट्रांसमिशन के साथ किया समझौता

1707371523_adaniनई दिल्ली। जीएमआर एनर्जी ने अपनी दो पारेषण परियोजनाओं में हिस्सेदारी अडाणी ट्रांसमिशन को बेचने की आज घोषणा की। यह सौदा 100 करोड़ रुपये का है। जीएमआर ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘जीएमआर इन्‍फ्रास्ट्रक्चर की अनुषंगी (जीआईएल) जीएमआर एनर्जी (जीईएल) ने अडाणी ट्रांसमिशन के साथ समझौता किया है। इसके तहत जीईएल पारेषण परियोजनाएं मारू ट्रांसमिशन सर्विसेज (एमटीएसएल) तथा अरावली ट्रांसमिशन सर्विसेज (एटीएसएल) को अडाणी ट्रांसमिशन को देने पर सहमति जताई।’ फिलहाल एमटीएसएल में 74 प्रतिशत तथा एटीएसएल में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है जिसे अडाणी ट्रांसमिशन को हस्तांतरित किया जाएगा। इसमें कंपनी के पास दोनों परियोजनाओं में शेष हिस्सेदारी लेने का विकल्प होगा। जीएमआर ने कहा कि यह सौदा 100 करोड़ रुपये का है। यह सौदा विभिन्न मंजूरियों पर निर्भर है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com