Thursday , January 23 2025

जोस बटलर के बाएं हाथ का अंगूठा टूटा

downloadलंदन। काउंटी नेटवेस्ट टी-20 चैम्पियनशिप के दौरान इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के बाएं हाथ का अंगूठा टूट गया है। बटलर की टीम लंकाशायर को वोरसेस्टशायर के खिलाफ जीत मिली लेकिन उसने अपना एक अहम खिलाड़ी खो दिया। विकेटकीपिंग करते समय बटलर को शुक्रवार को वोरसेस्टरशायर के बल्लेबाज बेन कॉक्स के बल्ले से निचले हिस्से ले हाथ में चोट लगी। स्कैन से पता चला कि चोट उनके अंगूठे में लगी है और उसमें फ्रेक्चर आ गया है। चोट के बाद भी बटलर बल्लेबाजी के लिए उतरे और 20 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। यह लंकाशायर के इतिहास में अब तका सबसे तेज तेज अर्धशतक है। बटलर ने कुल 22 गेंदों पर 57 रन ठोके। फिलहाल इस बारे में स्थिति साफ नहीं हुई है कि वे कब तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे।उम्मीद की जा रही है कि बटलर 24 अगस्त से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले तक मैच फिटनेस हासिल कर लेंगे। अगर वे विकेटकीपिंग नहीं कर पाते हैं, तो जोनी बेयरस्टॉ या सैम बिलिंग उनके स्थान पर यह जिम्मेदारी उठाएंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com