जौनपुर। वाराणसी में मेगा रोड शो के बाद पीएम मोदी ने यूपी विधानसभा के आखिरी चरणों के चुनाव के बीच जौनपुर में जनसभा को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक और वन रैंक-वन पेंशन को उपलब्धियों के तौर पर गिनाते हुए कांग्रेस-एसपी गठबंधन पर निशाना साधा।
पीएम ने गैंग रेप के आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति का हवाला देते हुए खराब कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया। पीएम ने तंज कसते हुए कहा कि किसी नए काम से पहले गायत्री मंत्र का जाप होता है, लेकिन गठबंधन ‘गायत्री प्रजापति मंत्र’ का जाप करता है।
पीएम ने जौनपुर के शहीदों का जिक्र करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की। पीएम ने कहा, ‘मां भारती की रक्षा के लिए जब भी बलिदान देने का अवसर आया, आतंकियों, दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद होने वाले में हमारे जौनपुर के नौजवान हैं।’
पीएम ने कहा, ‘हिंदुस्तान की सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया, दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए, आतंकियों के कैंप ध्वस्त कर दिए और सूरज उगने के पहले सारे फौजी हिंदुस्तान की धरती पर वापस आ गए। यह फौज का बड़ा पराक्रम था, कितनी बारीकी से प्लान किया गया था।’
पीएम के संबोधन के बीच कई बार लोगों के नारे का शोर इतना ज्यादा हो गया कि उन्हें चुप रहना पड़ा। मोदी ने फिर लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपका प्यार मेरे सिर माथे पर, आप चुप हो जाइए तब तो मैं बोलूं।
भीड़ में ऊंचाई पर चढ़ने की कोशिश कर रहे लोगों से पीएम ने नीचे उतरने की अपील भी की। पीएम ने कहा, ‘आप गिर जाओगे तो मेरे सिर पर पड़ेगा। सर्कस मत करो।’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal