मुंबई। सुपरटहिट एक्टर सलमान खान की आने वाली फिल्मों की चर्चा अभी से सुर्खियों में हैं। सलमान ‘ट्यूबलाइट’ के बाद ‘टाइगर जिंदा है’ में नजर आएंगे।
फिल्म के निमार्ता अली अब्बास जफर ‘टाइगर जिंदा है’ की लोकेशन तलाश करने के लिए मोरक्को में हैं।
यह ‘एक था टाइगर’ फिल्म का रीमेक है। इस फिल्म में सलमान और कैटरीना मुख्य भूमिका में थी। यह फिल्म टाइगर नाम के भारतीय जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसे एक मिशन के दौरान एक पाकिस्तानी जासूस से लव हो जाता है।
जफर ने ट्वीटर पर एक फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा है, ‘‘शुक्रवार की नमाज मोरक्को के माराकेश में। ‘टाइगर जिंदा है’ के लोकेशन की तलाश के लिए उल्टी गिनती शुरू।’’ जफर ने इससे पहले ‘सुल्तान’ में सलमान को निर्देशित किया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal