नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से यूपी की सीएम कैंडीडेट बनी शीला दीक्षित को दिल्ली की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) ने गुरुवार को 400 करोड़ रुपये के टैंकर घोटाले मामले में 26 अगस्त को पूछताछ के लिए समन भेजा है। एसीबी प्रमुख एम.के.मीणा ने कहा, “हमने वाटर टैंकर घोटाले के संबंध में 26 अगस्त को पूछताछ के लिए शीला दीक्षित को नोटिस जारी किया है।” वहीं इस मामले में शीला दीक्षित ने कहा है कि उन्हें एसीबी द्वारा पूछताछ की जानकारी मिल गयी है और निश्चित रूप से वह इसका पालन करेंगी। इससे पहले, एसीबी ने शीला को 2011 में लगभग 2.5 लाख के वाटर मीटर खरीदने के मामले में छह जुलाई को पूछताछ के लिए सम्मन भेजा था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 49 दिन की सरकार में शीला दीक्षित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था और शीला दीक्षित की सरकार पर 400 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal