आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र में हुए भूमि बैनामे के नाम पर ठगी मामले में बैंक प्रबंधक सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। बैंक प्रबंधक पर ठगी गैंग का सहयोग करने का आरोप है। पुलिस की मानें तो सरायमीर थाना क्षेत्र के शेरवां गांव निवासी आशिक पुत्र शाहजहां ने असफाक, आसिफ, कासिफ पुत्रगण जुबैर, तरन्नुम पत्नी जुबैर मनरा गांव में भूमि को बेंचने के लिए सरायमीर निवासी भोला पुत्र मोहन के सहयोग से 9 जून को जमीन का सौदा किया था। खंडवारी गांव निवासी शदाब अहमद पुत्र असरार अहमद, शेरवा निवासी आशिक पुत्र शाहजहां, छित्तेपुर निवासी सगीर पुत्र नजीर व गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लाह पुत्र मोबीन के बताए गए विभिन्न बैंकों के चार खातों में 28.50 लाख रुपये जमा कर दिये गए।
बावजूद इसके वे लोग तहसील नहीं पहुंचे। कई दिनों के प्रयास के बाद जब अशफाक भी सौदे अथवा धन लेने से मुकर गया, तो मुकदमा दर्ज कराया गया। बाद में इन्हें पता चला कि लखनऊ व दिल्ली में रहने वाला जावेद नाम का व्यक्ति धोखाधड़ी के गैंग का संचालन करता है। इसमें कुछ बैक प्रबंधक भी शामिल हैं। बैंक प्रबंधक बिना किसी प्रूफ अथवा आईडी कार्ड के ही खाता खोल देते हैं। इनके साथ भी ऐसा ही हुआ था और बैंक प्रबंधक की मिली भगत उजागर हुई थी। पुलिस ने भोला, वैस, तरन्नुम, आसिफ, असफाक कासिफ, जावेद, बैंक प्रबंधक सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष सरायमीर अश्वनी कुमार पांडेय का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।