बिहार: सारण जिले में डकैतों द्वारा लूटपाट के दौरान चार लोगों को गोली मार देने का मामला सामने आया है । पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना जिले में गड़खा थाना के हसनपुरा गांव की है । सोमवार की देर रात डकैतों ने एकाएक इस घटना को अंजाम दिया । लूटपाट के दौरान जैसे ही लोग विरोध करने के लिए आगे आये, उन्होंने चार लोगों को गोली मार दी और लाखों रुपये का सामान लूटकर भाग गए
आस-पास के लोगों ने बताया की डकैत दर्जनों की संख्या में थे। उन्होंने गांव के मो. खालिक अंसारी के घर को निशाना बनाया और छत के सहारे घर में प्रवेश कर गये। इस घटना में अंसारी परिवार के चार लोग बुरी तरह घायल हो गये हैं ।
पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से पुलिस को हथियार भी मिले हैं । घटना में बुरी तरह जख्मी लोगों को इलाज के लिये पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्तीकराया गया है । घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश है l वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal