Saturday , January 4 2025

डीएम बनने में 70 लाख के खुलासे पर सचिव अशोक कुमार सस्पेंड

poसिद्धार्थनगर। डीएम बनने के लिए 70 लाख रुपए लगने के खुलासे के बाद राष्ट्रीय एकीकरण उत्तर प्रदेश के सचिव और बस्ती के नोडल अधिकारी अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो मीडिया में मामला आने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेश में मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने उन्हें सस्पेंड किया है। आपको बता दें कि कल उन्होंने कहा था कि जिलाधिकारी के पोस्टिंग के नाम पर 70 लाख रूपये लगते हैं, अगर मेरे पास 70 लाख रूपये होता तो मैं भी कहीं जिलाधिकारी होता और मेरी इच्छा है कि रहूंगा तो जिलाधिकारी ही बनूंगा, कमिश्नर बनने की इच्छा नहीं है।इस बयान के सामने आने के बाद सूबे में भूचाल मच गया था। यह पहला मौका है, जब किसी अधिकारी ने मीडिया के सामने पोस्टिंग के एवज में पैसा लेने की बात कही है ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com