नई दिल्ली। ऑटोमाबाइल जगत की दिग्गज कंपनी मर्सिडीज बेन्ज ने सोमवार को डीजल गाड़ियों से बैन हटाने की मांग को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। इस मामले की सुनवाई आगामी शुक्रवार को होगी। सर्वोच्च न्यायालय में सोमवार को जर्मनी की इस कार निर्माता कंपनी मर्सेडीज ने अपनी याचिका में कहा कि वह अपनी डीजल कारों की बिक्री पर एक प्रतिशत पर्यावरण सेस देने के लिए भी तैयार है। अगर न्यायालय डीजल गाड़ियों से रोक हटा लेता है। इससे पहले सर्वोच्च ने पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर में 2000 सीसी से अधिक की डीजल गाड़ियों पर बैन लगा दिया था। वहीं इस फैसले के बाद सरकार ने भी अदालत से कुछ राहत देने का आग्रह किया था। फिलहाल सरकार सहित तमाम ऑटोमाबाइल कंपनियों की नजर मर्सिडीज बेन्ज की इस याचिका के फैसले पर टिकी है।