रियो डी जेनेरियो। अर्जेंटीना ने रियो ओलंपिक की फुटबाल प्रतियोगिता में अल्जीरिया को 2-1 से हराया। अर्जेंटीना की तरफ से एंजेल कोरिया और जोनाथन कालेरी ने गोल किया। वहीं, मेजबान ब्राजील पर पहले दौर में बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। दक्षिण अफ्रीका से पहला मैच गोलरहित बराबर खेलने वाली ब्राजीली टीम अपने दूसरे मैच में ईराक के खिलाफ भी गोल नहीं कर पायी। नेमार की टीम को अब शुरू में बाहर होने से बचने के लिये बुधवार को डेनमार्क पर जीत दर्ज करनी होगी जो ग्रुप में शीर्ष पर चल रहा है।
विश्व चैंपियन जर्मनी भी दक्षिण कोरिया के खिलाफ साल्वाडोर में एक समय हार के कगार पर पहुंच गया था लेकिन सर्ग गर्नाबरी के इंजुरी टाइम में किये गोल से वह मैच को 3-3 से बराबर करने में सफल रहा। पुर्तगाल और नाईजीरिया क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीमें बन गयी है। उन्होंने क्रमश हांडुरास और स्वीडन को हराया। डेनमार्क और मैक्सिको भी जीत दर्ज करने में सफल रहे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal