बिलासपुर। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. केंद्र में एनडीए सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और अब उसे कोई नहीं बचा सकता.छत्तीसगढ़ के सियासी हालात का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्य में पिछले चुनाव में कांग्रेस मजबूत स्थिति में थी लेकिन अब अजीत जोगी ने उस जहाज में छेद कर दिया है और अब उसे डूबने से कोई नहीं बचा सकता. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीत जोगी ने हाल ही में पार्टी हाईकमान पर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दिया था. जोगी ने नई पार्टी बनाने का भी ऐलान किया है.