मुंबई । बांग्लादेश के आतंकी संगठन में से एक आंतकी ने अपने फेसबुक पेज पर जाने माने मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर से प्रेरित होने की बात लिखी है। जिसके बाद से ही मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाईक विवादों में घिर गए हैं। सभी जांच एजेंसियों के राडार पर धर्मगुरु जाकिर नाईक आ गए हैं। जांच एजेंसियां सही तरीके से धर्मगुरु जाकिर नाईक के दिए गए सभी भाषणों की वीडियो की जांच कर रही है कि कहीं नाईक इस्लाम की आड़ में अपने भाषणों के जरिए लोगों को आतंक के रास्ते पर तो नहीं ढकेल रहे हैं। गौरतलब है कि 2009 में न्यूयार्क के सबवे में फिदायीन हमले की साजिश रखने के आरोप में गिरफ्तार नजीबुल्ला जाजी के दोस्तों ने बताया कि वह लंबे अरसे से डॉ.नाईक की तकरीरों को टीवी पर देखता-सुनता था। वहीं 2006 में मुंबई की लोकल ट्रेनों में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में आरोपी राहिल शेख भी डॉ.नाईक से प्रभावित था। जांच एजेंसियां 11 जुलाई को नाईक के भारत लौटने पर संपर्क करेंगी।