नई दिल्ली। बांग्लादेश के ढाका में रेस्त्रां में हुए आतंकी हमले में मृतक 19 वर्षीय भारतीय युवती तारिषी जैन का शव सोमवार को दिल्ली लाया गया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एयरपोर्ट पर तारिषी के परिवार की अगवानी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार तारिषी के शव को अंतिम संस्कार के लिए गुड़गांव ले जाया जाएगा। जहां उसकेे पिता संजीव जैन का घर है। शव का अंतिम संस्कार सेक्टर 29 के शिवमूर्ति श्मशान घाट पर किया जाएगा। मृतक युवती तारिषी जैन यूसी बर्कले की छात्रा थी और ढाका छुट्टियां मनाने गई हुई थीं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि इस दुख के समय में सम्पूर्ण देश तारिषी के परिवार के साथ है। राजधानी ढाका में एक रेस्त्रां में बीते शुक्रवार को आतंकियों ने हमला किया था जिसमें 8 इटली, 7 जापान के नागरिकों समेत कुल 20 लोगों की हत्या की गई थी।