Friday , January 3 2025

तलाक मामला : राबड़ी देवी से मुलाकात के बाद रोते हुए घर से बाहर निकलीं ऐश्वर्या की मां

बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के द्वारा तलाक की अर्जी दायर करने के बाद पूरा लालू परिवार परेशान है. सभी इस तलाक को टालने की कोशिश में जुटे हैं. इस बीच तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय की मां पूर्णिमा दास ने भी पटना आवास पर राबड़ी देवी से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, पटना के 10, सर्कुलर रोड पर हुए इस मुलाकात के बाद वह रोते हुए वहां से बाहर निकलीं.  

आईआरसीटीसी टेंडर घोटाले मामले में पेशी के लिए राबड़ी देवी रविवार को दिल्ली के लिए निकलीं. तेजस्वी यादव पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि तेजप्रताप यादव को मनाने की एक कोशिश हो सकती है. राबड़ी देवी अपने बड़े बेटे तेजस्वी यादव से मुलाकात कर सकती हैं.

माना जा रहा है कि ऐश्वर्या का परिवार तेजप्रताप की तलाक की जिद्द के आगे बेहद परेशान है. शनिवार को पूर्णिमा रॉय ने राबड़ी देवी से मिलकर हालात को संभालने की कोशिश की. लेकिन राबड़ी आवास से लौटने के दौरान पूर्णिमा रॉय की आंखों में आंसू थे. लालू परिवार भी तेज प्रताप को मनाने में सफल नहीं हो रहा है. यही वजह है कि तलाक की जिद्द थामें तेजप्रताप कोर्ट में अपील करने के बाद लगातार पटना से बाहर हैं. 

तेज प्रताप वृंदावन में जगह बदल-बदलकर रह रहे हैं. ताकि घर का कोई भी सदस्य उनपर तलाक की अर्जी वापस लेने के लिए दवाब नहीं बना सके. तेजप्रताप इस जिद्द पर अड़े हैं कि जब तक पूरा परिवार उनके तलाक के लिए सहमत नहीं हो जाता तब तक वो वापस घर नहीं लौटेंगे.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com