Sunday , November 10 2024

तेंदुए ने मचाया आतंक, पाँच को किया घायल

leopard1_13_02_2014पन्ना । विगत दो-तीन दिनों से जंगल से भागकर आये एक तेंदुए आतंक जारी है। गत 19 जुलाई को उक्त तेंदुए ने सतना-पन्ना मार्ग स्थित लिस्युआनंद स्कूल के पास आकर एक पैंतीस वर्षीय युवक को काटकर घायल कर दिया था और फिर गुरुवार को सुबह लगभग 7 से आठ के बीच में पुराना पन्ना निवासी श्याम बालमीक के घर में घुसकर उसके पुत्र एवं मवेशियों को घायल कर दिया।  हासिल जानकारी के अनुसार सुबह एक तेंदुआ पुराना पन्ना निवासी श्याम बालमीक के घर में घुस गया और बालक पर हमला कर दिया जब लोगों ने चिल्लाया तो वह मवेशियों को अपना निशाना बनाया जिसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गयी जिससे वन अमले सहित पन्नाटाइगर रिजर्व का रेस्क्यू दल एवं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भारी मशक्कत के बाद लगभग 6 घण्टे में उक्त तेंदुए को अपने कब्जे में कर उसे पिंजड़े में बंद कर लिया जिसके लिए पहले उसे बेहोश किया गया तब कहीं जाकर वह कब्जे में आया।  उसी तेंदुए ने गत दिवस राममनोहर यादव पर भी हमला किया था उसका भी इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है । इस प्रकार से पन्ना से सटे वन क्षेत्र एवं बफर जोन के चलते आए दिन वन्य प्राणी रिहाइसी इलाके में आकर लोगों पर हमला कर रहे हैं और पालतू मवेशियों को भी खतरा उत्पन्न हो गया जिसे पन्ना टाइगर रिजर्व एवं वन विभाग को गंभीरता से विचार लोगों की सुरक्षा के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाना चाहिए नहीं तो कभी बड़ा हादशा हो सकता है ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com