Tuesday , January 7 2025

तेज गति कार ने दम्पति को मारी टक्कर, पति की मौत

download-3लखनऊ। शहर के माल थाना क्षेत्र में सड़क पार कर रहे एक दम्पति को तेज गति कार ने टक्कर मार दी। इस घटना में पति की मौके पर ही मौत हो गयी और महिला को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।गुरूवार को बबुरिया खेड़ा इलाके में दिनदहाड़े एक कार ने सड़क पार करते वक्त दम्पति को जोर की टक्कर मार दी। कार चालक फरार हो गया, वहीं घटना में पति अशोक (36) की मौत हो गयी। आनन फानन में मृतक की घायल पत्नी अनीता को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां महिला का उपचार चल रहा है। 

वहीं घटना स्थल पर लोगों ने शव को सड़क पर रखकर कानून व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी करते हुये जाम लगाया। जहां पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाबुझा कर शव अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिये भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com