उत्तर-पश्चिम जिले के होलंबी कलां में बुधवार शाम रेलवे ट्रैक पार करते हुए करीब 30 गायें शताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गईं। हादसे में 26 गायें कटकर मर गईं। खबर मिलते ही पुलिस के अलावा नगर निगम का दस्ता पहुंचा और अवशेषों को रेलवे ट्रैक से हटाया। 
वहीं घायल कुछ गायों को जानवरों के अस्पताल पहुंचाया गया। खबर लिखे जाने तक सब्जी मंडी रेलवे पुलिस थाना के अधिकारी 20 ही गायों के मरने की पुष्टि कर रहे थे।
डीसीपी रेलवे दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि हादसा बुधवार शाम करीब 7:15 बजे होलंबी कलां रेलवे स्टेशन से कुछ दूर फाटक के पास हुआ। फाटक से कुछ दूर गायों का एक बड़ा झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। तभी 30 गायें दिल्ली की ओर से शताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गईं।
स्थानीय लोगों का कहना था कि हादसे में 26 गायें ट्रेन की चपेट में आकर मरी हैं। वहीं शुरुआती जांच के बाद पुलिस तीन गाय के जख्मी होने और 20 गाय की मरने की बात कर रहे थे। देर रात तक पुलिस झाड़ियों में गायों की तलाश कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal