Friday , January 3 2025

दिल्ली-कटरा, दिल्ली-जयपुर नेशनल सुपर हाइवे पर होगा 70 हजार करोड़ का निवेश

ddddddचंडीगढ़। केन्द्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि दिल्ली से कटड़ा तथा दिल्ली से जयपुर जाने वाले दो नेशनल सुपर हाईवे के निर्माण पर 70 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इस सुपर हाईवे के बन जाने से दिल्ली से कटड़ा की दूरी 727 किलोमीटर से 150 किलोमीटर कम होकर 572 किलोमीटर रह जाएगी। जिससे दिल्ली से कटड़ा तक का सफर 12 से 13 घंटे में तय किया जा सकेगा। यह सुपर हाई-वे जीन्द-उचाना-नरवाना पंजाब के मोगा, जालन्धर, अमृतसर होता हुआ कटड़ा तक जाएगा।

रविवार को जींद के जुलाना में मीडिया से बातचीत करते हुए चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस सुपर नैशनल हाई-वे के बन जाने से दिल्ली से जीन्द तक का सफर मात्र 70 मिनट में कवर किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सुपर हाई-वे के बन जाने से उद्योगपति यहां अपनी औद्यौगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए आकृष्ट होंगे, जिससे देश व प्रदेश का आर्थिक विकास तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होने से उनके आर्थिक स्तर को उंचा उठाया जा सकेगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि नेशनल हाई-वे 8 के समानान्तर दिल्ली से जयपुर वाया रेवाड़ी-पटौदी सुपर हाई-वे भी बनाया जाएगा। यह देश व प्रदेश के आर्थिक विकास में कारगर सिद्ध होगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com