नई दिल्ली। उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव तरुण सेम और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) सचिव सर्वज्ञ श्रीवास्तव का मंगलवार को तबादला कर दिया है। दरअसल उच्च न्यायालय द्वारा उपराज्यपाल के पक्ष में अधिकारों की लड़ाई के फैसले के बाद दिल्ली सरकार में अधिकारियों के तबादलों की अटकलें तेज हो गई थी। केजरीवाल सरकार ने दावा किया था कि आप सरकार के नजदीकी कई अधिकारियों का तबादला हो सकता है। फिलहाल उपराज्यपाल के फैसले के बाद इस मुद्दे पर सरकार अब टकराव की मुद्रा में नहीं है। सरकार की ओर से सभी को अपने काम में लगने के लिए कहा गया है। राजनीतिक बयानबाजी से भी बचने के निर्देश हैं। सूत्रों की मानें तो सरकार अब राजनिवास के अगले कदम के इंतजार में है। वहां से इस बारे में कुछ हलचल होने पर जनता का रुख और नफा-नुकसान का आंकलन करने के बाद ही संवेदनशील मुद्दों पर सरकार चुप्पी तोड़ेगी। वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी पहले ही यह कह चुकी है कि वह केंद्र और राज्य के अधिकारों की लड़ाई को लेकर सर्वोच्च न्यायालय जाएगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal