देश की राजधानी दिल्ली पिछले कुछ दिनों से भयंकर वायु प्रदूषण से जूझ रही है. आये दिन इस शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है और हवा की गुणवत्ता लगातार खतरनाक होती जा रही है. तेजी से बढ़ते जा रहे इस प्रदुषण के मद्देनजर अब दिल्ली मेट्रो ने 21 अतिरिक्त ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है.
![]()
दिल्ली मेट्रों ने इन अतिरिक्त ट्रेनों को आज से शुरू भी कर दिया है. दिल्ली मेट्रों की ओर से हाल ही में दिए गए एक आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी साझा की गई है. इस बयान में यह भी बताया गया है कि यह ट्रेनें एक दिन में 812 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी. दिल्ली मेट्रों के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक मेट्रो ने यह फैसला दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण को देखकर लिया है, ताकि लोग अधिक से अधिक मात्रा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करे और निजी वाहनों का इस्तेमाल काम करे जिससे दिल्ली के प्रदुषण को काम करने में मदद मिल सके. 
दरअसल देश की राजधानी दिल्ली में इस वक्त प्रदुषण बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है और यह अब अपने अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच चूका है. इस प्रदुषण के मद्देनजर दिल्ली सरकार और NGT ने हाल ही में एक एडवाइजरी जारी कर के लोगों को निजी वाहनों का इस्तेमाल कम से कम करने की सलाह दी थी.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal