बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ के प्रचार के लिए मुंबई से दिल्ली की यात्रा ट्रेन से करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है और फिल्म में शाहरुख ने शराब माफिया का किरदार निभाया है

इस फिल्म के निर्माता रितेश सिद्धवानी ने यह कहते हुए इस खबर की पुष्टि की कि, ‘हम सोमवार को यह यात्रा शुरू करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं।’ शाहरुख के अलावा टीम के अन्य सदस्य भी मुंबई से दिल्ली की यात्रा अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस में करेंगे। यह ट्रेन अंधेरी, बोरीवली, वापी, वलसाड़, सूरत, बड़ौदा, रतलाम, कोटा, सवई माधोपुर और मथुरा रुकते हुए दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।
‘रईस’ फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान भी हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal