लखनऊ । राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के भदेसुवा गांव में शनिवार की सुबह युवती के घर में घुसकर गांव के ही दो युवकों अस्मत लूटने की कोशिश में असफल युवकों ने युवती व उसकी मां की बुरी तरह पिटाई कर दी युवती के शोर मचाने पर अपने को ग्रामीणों से घिरता देख दोनों युवक मौके से भाग निकले। पीडि़त युवती ने मां के साथ कोतवाली पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत कीए लेकिन पुलिस ने मामूली मारपीट की धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की बात कह कर युवती व उसकी मां को थाने से चलता कर दिया।मोहनलालगंज के भदेसुवा निवासी रीना ;काल्पनिक नामद्ध ने अपनी मां के साथ मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत करते हुए बताया शनिवार की सुबह 11 बजे के करीब गांव के ही इमरान व सलमान पुत्र राफिक मेरे घर में घुस आए ओर जबरन हाथ पकड़ कर पिटाई करते हुए घर में बने कमरे में जबरन ले जाकर कपड़े फाड़कर दुराचार करने का प्रयास किया। मेरे चिल्लाने पर घर के दूसरे कमरे में काम कर रही मां बचाने दौड़ीए तो दबंग युवकों ने उनकी भी पिटाई कर दी। शोर सुनकर दौड़े पड़ोसियों को अपने ओर आता देख इमरान ने ईंट उठाकर मेरे सिरपर मार दिया और मैं लहुलूहान होकर गिर पड़ी। दोनों युवक मेरी मां को पुलिस में शिकायत करने पर गोलियों से पूरे परिवार को मार देने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। मां ने घटना की सूचना १०० नम्बर व 1090 पर दीए लेकिन मौके पर पुलिस के ना पहुंचने पर घायल अवस्था में रीना अपनी मां व अन्य परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिये मां.बेटी को सीएचसी भेजा। जहां युवती की हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया। इस्पेक्टंर रामपाल यादव ने बताया युवती व उसकी मां शिकायत लेकर आयी थीए लेकिन मामले की जांच में आरोप निराधार निकला। मामला मामूली मारपीट का है आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।