लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मायावती ने रविवार को जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा-सपा देश को जातीय संघर्ष में झोंकना चाहतीं हैं। इनकी हर दिन की ड्रामेबाजी में देश-प्रदेश झुलस जाएंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात का ऊना कांड, हैदराबाद का रोहित वेमुला कांड हो या एक दलित महिला पर की जाने वाली अभद्र टिप्पणी हो, सबके पीछे भाजपा का हाथ है। अब सपा भी इनके साथ मिलकर काम करने लगी है। ऐसा करने से देश के दलितों में असुरक्षा का भाव जाग रहा है और देश के साथ प्रदेश भी जातीय संघर्ष की ओर बढ़ रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘चुनावी लाभ के लिए ऐसा कर रहीं भाजपा-सपा एक खतरनाक गेम कर रहीं हैं।’’
दयाशंकर प्रकरण पर भाजपा के आंदोलन को नाटक बताते हुए कहा, ‘‘भाजपा ने अगर एक दलित महिला के भी आंदोलन किया होता तो अच्छा लगता। भाजपा के इस कदम से मजलूमों, गरीबों, मुस्लिमों और दलित महिलाओं में असुरक्षा की भावना बलवती हो रही है।‘‘
मायावती ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘बसपा की सरकार आई तो प्रदेश में होने वाली ऐसी हर घटना की जांच शुरू कराई जाएगी और निष्पक्ष जांच कर दोषियों को दंडित किया जएगा। अखिलेश सरकार में दबाई गई हर घटना की जांच सुनिश्चित होगी। भाजपा-सपा की मिली भगत से दबाई जाने वाली घटनाओं को दबने नहीं दिया जाएगा।’’