बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने ट्विट में कहा कि सुशील मोदी जी अब आप क्या कहेंगे?? बिहार के साथ देश की जनता जानने के लिए बेक़रार है !! आशा है आप कड़े कदम उठाएंगे । गौरतलब है कि सीवान से भाजपा एमएलसी टुन्ना पांडेय पर एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। हाजीपुर जीआरपी ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में एमएलसी को गिरफ्तार कर लिया है।
तेजस्वी ने टुन्ना पाण्डेय प्रकरण को लेकर सुशील मोदी से मांगा जवाब
पटना। एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी के आरोप में फंसे भाजपा एमएलसी आदित्य कुमार उर्फ टुन्ना पांडेय की गिरफ़्तारी के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी से जबाब मांगा है । उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘आप राजद और जदयू की बात करते थे जबकि आपके घर में ही बड़ी सी दरार है !! कृपया करके आप अपना घर संभालिए ।