तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने पिज्जा, बर्गर्स और टैकोज खाने वाले उपभोक्ताओं पर ‘फैट टैक्स’ लगाने का फैसला किया है। देश की कर प्रणाली में यह अपनी तरह का पहला मामला है। राज्य के वित्त मंत्री थॉमल इसाक ने शुक्रवार को एलडीएफ सरकार का पहला बजट पेश करते वक्त इसका ऐलान किया।
बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि पिज्जा, बर्गर, टैकोज, डोनट, सैंडविच, पास्ता, बर्गर पैटीज और ब्रैड फिलिंग जैसे खाद्य पदार्थ बेचने वाले ब्रैंडेड रेस्टोरेंट्स में उपभोक्ताओं को 14.5 फीसदी फैट टैक्स देना होगा।
मैकडोनल्ड्स, डोमिनोज, पिज्जा हट और सबवे जैसे फास्ट फूड चेन में यह नया नियम लागू होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि नए टैक्स से लगभग 10 करोड़ रुपए और जुटाए जाएंगे। हालांकि बजटीय भाषण में उन्होंने अपने इस कदम को लेकर किसी तरह का तर्क नहीं दिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal